Shree Radha Krishna Suvichar In Hindi

 



बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी

ठीक उसी प्रकार

जैसे गायों की झुंड में बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है




 

किसी जीव को कष्ट देकर

तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो

श्री कृष्ण जगत के स्वामी हैं , वह कण-कण में निवास करते हैं। छोटे से छोटे जीव के हृदय में ईश्वर का वास होता है। उस जीव को कष्ट का अनुभव होना ईश्वर को कष्ट का अनुभव कराता है। अर्थात किसी जीव को कष्ट देकर अपने ईश्वर को खुश कैसे देख सकते हैं।



वह दिन मत दिखाना कान्हा

कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए

रखना अपने दिल में इस तरह

कि जीवन सुफल हो जाए

जो कृष्ण का दास हो जाता है , वह अपने आराध्य से ऐसे दिन ना दिखाने की कामना करता है जिससे उसमें कभी गुरुर आ जाए। वह तो अपने कृष्ण का सेवक बनकर ही जीवन सफल बनाना चाहता है।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If You Have Any Query Please Comment Me I Will Reply With in 24 Hours Thanks